16 दिसम्बर 1958 को जन्म। प्रकाशित पुस्तकें : उर्दू कहानी संग्रह - "जसविंदर शर्मा के मुंतखिब अफसाने", हिंदी कहानी संग्रह - "हन्दा" तथा "जसविंदर शर्मा की यादगारी कहानियां", अंग्रेजी कथा संग्रह - "ए रिवर ऑन फायर", व्यंग्य संग्रह - "मुफ्त हुए बदनाम", "मैं ही माखन खायो", "नरक यात्रा का सुख", कविता संग्रह - "एक रिश्ता अटूट", उपन्यास - "मस्ती की पाठशाला", "उड़ान", "स्वीट होम", "कर्टन काल" (अंग्रेजी उपन्यास), नाटक - "जन्नत की हकीकत" तथा नाटक संग्रह - "जलती हुई नदी"। रचनाएं पंजाबी, गुजराती, तमिल तथा बंगला में अनुदित है। "सहारा कथा पुरस्कार" के अलावा चण्डीगढ़ साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित। सम्प्रति - केन्द्र सरकार में प्रथम श्रेणी अधिकारी एवं पंचकूला हरियाणा में निवास।