15 सितम्बर 1990 को जन्म। शिक्षा- बीएससी, बीएड। दो दर्जन से अधिक पत्रिकाओं में ग़ज़लें प्रकाशित। आकाशवाणी से काव्य-पाठ प्रसारित। अखिल भारतीय मुशायरों, कवि सम्मेलनों में सहभागिता। अनेक ग़ज़लें ग़ज़ल-गायकों द्वारा गायी गयीं। विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित।