जन्म बनारस में. सागर वि¶वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए. किया. मुंबई विवि से टीचर्स ट्रेनिंग में डिप्लोमा. अमरीका में बसने के बाद गवर्नेस स्टेट यूनिवर्सिटी से ट्रेनिंग कोर्स किए. मले¶िाया भी रहीं और यहीं से कविता-लेखन ¶ाुरू हुआ. फिलहाल अमरीका में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार से जुड़ी साहित्यिक संस्था "उन्मेष' के साथ सक्रियता से जुड़ी हैं. वाणी प्रका¶ान से 11 कविता संग्रह प्रका¶िात। अधिकां¶ा कविताएँ बंग्ला और अंग्रेजी में अनुवादित तथा अमेरिका के हिंदी कवियों की प्रका¶िात पुस्तक "मेरा दावा है' और "प्रवासिनी के बोल' में भी रचनाएँ सम्मिलित.