जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से अनुवाद में विशेषज्ञता के साथ जर्मन अध्ययन में स्नातकोत्तर। अनुवाद शास्त्र, भाषाविज्ञान और सांस्कृतिक अध्ययन, जर्मन संकाय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में भाग लिया। विभिन्न विश्वविद्यालयों में जर्मन भाषा, इतिहास और संस्कृति के शिक्षण में सहभागिता। जर्मन में हिंदी के कुछ लेखकों की लघुकथाओं का अनुवाद किया। हेर्टा म्युलर के डेयर मेन्श इस्ट आइन ग्रोसर फाज़ान आउफ़ डेयर वेल्ट (कांच के आंसू) और आटेमशाउकेल (भूख का व्याकरण) की सह-अनुवादक व एक अजनबी से मुलाकात नामक संकलन की सह-संपादक। जेएनयू और बेर्गिशे यूनिवर्सिटी, वुपरटाल की संयुक्त अनुवाद परियोजना में शामिल।